Monday 10 October 2016

Vishnudham mandir Ganpatganj,Bihar ki puri jankaari

बिहार का  गौरव  औऱ  स्थापत्य कला का अदभुत नमूना विष्णुधाम मंदिर 

  गणपतगंज(सुपौल) 

 


बिहार राज्य के सुपौल जिला अंतर्गत स्थित यह मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बन चुका है यह विष्णु धाम मंदिर चेन्नई के विख्यात विष्णु मंदिरों के तर्ज पर बनाया गया है।
यह मंदिर गणपतगंज निवासी जय नारायण मल्लिक के सुपुत्र डॉक्टर पीके  मल्लिक के द्वारा स्थापित किया गया है।
करोड़ों की लागत से बनाया गया यह मंदिर वरदराज पेरुमल देवस्थान के नाम से प्रसिद्ध है।
दूर से ही भव्य दिखाई देने वाले इस मंदिर की स्थापत्य कला बेजोड़ है।
मंदिर में चेन्नई के विद्वान आचार्यों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है।
2009 में इस मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हुआ था,और अब यह भव्य मंदिर पूरी तरह बन गया है

मंदिर के ऑफिशियल वेबसाइट में मंदिर की स्थापत्य कला के बारे में जानकारी दी गई है जो निम्नलिखित है----
This temple, Sri Varadraja Perumal Devasthanam or Vishnu Dham is strongly adhered to Sri Ramanuja Sampraday of Vaishnava theology wich is based on vaishnava agams(Panchratra and Vaikhanas) agams and nurtured by vaishnava saints ( Alvars - which are 12 in nos.) and further supported and expounded by vaishnava acharyas. The sampraday which was following the visistadwait ( specified nondualism ) was given a high pedestal by Sri Ramanuja by writing a master piece commentary over Bramhasutra ( uttar mimansa or sarirakmimansa of Badarayan). The sampraday was further nurtured and supported by post Ramanuja Acharyas. The temple closely follows the tradition and philosophy of Ramanuja Sampraday

 यह मंदिर रामानुज संप्रदाय का अनुसरण करता है, साथ ही इस मंदिर में वैष्णव आचार्य ही पूजा करते हैं
विस्तृत क्षेत्र में फैला यह देवस्थान बाहर से जितना भव्य दिखाई देता है अंदर से भी उतना ही भव्य है। मंदिर के अंदर भगवान विष्णु तथा अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है।
गणपतगंज- राघोपुर मार्ग पर स्थित यह मंदिर निश्चय ही बिहार का सर्वोत्तम मंदिर है।

इस मंदिर का विस्तृत पता नीचे दिया गया है --
ग्राम-गणपतगंज
पो -राघोपुर 
जिला -सुपौल 
राज्य -बिहार 

अगर आप चेन्नई के मंदिरों के स्थापत्य कला को देखना चाहते हैं तो एक बार यहाँ ज़रूर जायें 
आज बिहार की शान मे चार चाँद लगाता यह मंदिरों जल्दी ही पूरे विश्व मे प्रसिद्ध हो यह आज हर बिहारी की कामना है।

नोट---मंदिरों के अंदर की तस्वीरें लेना मना है इसलिये मंदिर के अंदर तस्वीरें ना लें अन्यथा आपको 1000₹ आर्थिक दंड देना पर सकता है 

3 comments:

  1. No doubt,it is really a masterpice architecture built for hindus not only for worshipping but for touring purpose.

    ReplyDelete